विश्व को प्रदूषण रहित, आओ करें हम ,
स्वच्छ हो धरती ,स्वच्छ्ता से अम्बर भरें हम।
गन्दगी न हो, शुद्ध हो जाएं जल-संसाधन
दूषित वायु न हो ,महके हर एक आँगन
नीरोगी जीवन जिएं, अम्बर तले हम,
स्वच्छ हो धरती ,स्वच्छ्ता से अम्बर भरें हम।
दीर्घायु हो हर प्राणी, मंगल मनावे
शुद्ध हवा,जल ,शुद्ध भोजन हर प्राणी खावें
सात्विक भावों से अपने, हृदय भरें हम
स्वच्छ हो धरती ,स्वच्छ्ता से अम्बर भरें हम।
मन शुद्धि ,तन शुद्धि ,जग शुद्धि जरूरी
स्वच्छ संसार, ये अभिलाषा होगी पूरी
जग का करें कल्याण''बिमल '' खुद भी तरे हम
स्वच्छ हो धरती ,स्वच्छ्ता से अम्बर भरें हम।
**************************** बिमला देवी
स्वच्छ हो धरती ,स्वच्छ्ता से अम्बर भरें हम।
गन्दगी न हो, शुद्ध हो जाएं जल-संसाधन
दूषित वायु न हो ,महके हर एक आँगन
नीरोगी जीवन जिएं, अम्बर तले हम,
स्वच्छ हो धरती ,स्वच्छ्ता से अम्बर भरें हम।
दीर्घायु हो हर प्राणी, मंगल मनावे
शुद्ध हवा,जल ,शुद्ध भोजन हर प्राणी खावें
सात्विक भावों से अपने, हृदय भरें हम
स्वच्छ हो धरती ,स्वच्छ्ता से अम्बर भरें हम।
मन शुद्धि ,तन शुद्धि ,जग शुद्धि जरूरी
स्वच्छ संसार, ये अभिलाषा होगी पूरी
जग का करें कल्याण''बिमल '' खुद भी तरे हम
स्वच्छ हो धरती ,स्वच्छ्ता से अम्बर भरें हम।
**************************** बिमला देवी
No comments:
Post a Comment