मेरा भारत स्वच्छ बनेगा ,मिलकर कदम उठाएं
दूर दूर तक कचरा न हो ,भाव ये मन में जगाएं।
पोलिथिन ने कहर मचाया, वातावरण है दूषित
यहां वहां गंदगी फैली है , धरती हुई है मूर्छित
सहनशीलता इस धरती की , और न आजमाएं
मेरा भारत स्वच्छ बनेगा ,मिलकर कदम उठाएं
जल स्वच्छ हो ,हवा स्वच्छ हो, स्वच्छ जहाँ ये सारा
प्रकृति का साथ जो देंगे , बनेगी तब ये सहारा
भावी पीढ़ी को मिलकर ,प्रदूषण मुक्त कराएं
मेरा भारत स्वच्छ बनेगा ,मिलकर कदम उठाएं
मीठी वाणी बोले हम सब ,भाव भी सुन्दर होंगे
मेरा भारत स्वच्छ बनेगा ,मिलकर कदम उठाएं।
************************बिमला देवी
दूर दूर तक कचरा न हो ,भाव ये मन में जगाएं।
पोलिथिन ने कहर मचाया, वातावरण है दूषित
यहां वहां गंदगी फैली है , धरती हुई है मूर्छित
सहनशीलता इस धरती की , और न आजमाएं
मेरा भारत स्वच्छ बनेगा ,मिलकर कदम उठाएं
जल स्वच्छ हो ,हवा स्वच्छ हो, स्वच्छ जहाँ ये सारा
प्रकृति का साथ जो देंगे , बनेगी तब ये सहारा
भावी पीढ़ी को मिलकर ,प्रदूषण मुक्त कराएं
मेरा भारत स्वच्छ बनेगा ,मिलकर कदम उठाएं
मीठी वाणी बोले हम सब ,भाव भी सुन्दर होंगे
मन की मैल को धो देंगे तो भाव भी उज्ज्वल होंगे
पेड़ लगाएं तरह तरह के , वातावरण बचाएंमेरा भारत स्वच्छ बनेगा ,मिलकर कदम उठाएं।
************************बिमला देवी
No comments:
Post a Comment