कभी परी तो
कभी गुड़िया की
संज्ञा देती
बेटी को माँ
वो माँ आज
बेगानी हो गई
उससे ''बिमल ''
नादानी हो गई ,
गर्भ पात उसने
करवाया ,
गर्भ में बेटी को
मरवाया ,
हे माँ क्या तुझे
तरस न आया
,हे माँ क्या तुझे
तरस न आया?
*******
No comments:
Post a Comment