Friday, 22 August 2014

वातावरण को करें शुद्ध

कैंसर जैसे रोगों की भरमार तभी है
वातावरण है अशुद्ध वृक्षों की कमी है

आजकल तो साँस भी लेना है कठिन
समस्या एक़ की नही ये तो सब की है

खोया है हर आदमी अपनी ही धुन मे
पैसा कमाने की होड़ सब में लगी है

देखो जीवन हो न जाए नरक ''बिमल ''
वातावरण को करें शुद्ध किसको पड़ी है।
       
           *   *     *

No comments:

Post a Comment