कैंसर जैसे रोगों की भरमार तभी है
वातावरण है अशुद्ध वृक्षों की कमी है
आजकल तो साँस भी लेना है कठिन
समस्या एक़ की नही ये तो सब की है
खोया है हर आदमी अपनी ही धुन मे
पैसा कमाने की होड़ सब में लगी है
देखो जीवन हो न जाए नरक ''बिमल ''
वातावरण को करें शुद्ध किसको पड़ी है।
* * *
वातावरण है अशुद्ध वृक्षों की कमी है
आजकल तो साँस भी लेना है कठिन
समस्या एक़ की नही ये तो सब की है
खोया है हर आदमी अपनी ही धुन मे
पैसा कमाने की होड़ सब में लगी है
देखो जीवन हो न जाए नरक ''बिमल ''
वातावरण को करें शुद्ध किसको पड़ी है।
* * *
No comments:
Post a Comment