ओज़ोन परत को छेद कर
किरणें पैराबेंगनी
धरती को छू लेंगी तो
फिर क्या होगा ?
कट गये सब पेड़
धरती से अगर
कैसे रहेंगे धरती पर
फिर क्या होगा ?
एयरकंडीशन में रहे
जो चौबीसों घण्टे
ताजी हवा न मिलेगी
तो फिर क्या होगा ?
जो हो गया हर आदमी
शिकार मर्ज़ का
''बिमल ''कैसे जियेगा
फिर क्या होगा ?
******
किरणें पैराबेंगनी
धरती को छू लेंगी तो
फिर क्या होगा ?
कट गये सब पेड़
धरती से अगर
कैसे रहेंगे धरती पर
फिर क्या होगा ?
एयरकंडीशन में रहे
जो चौबीसों घण्टे
ताजी हवा न मिलेगी
तो फिर क्या होगा ?
जो हो गया हर आदमी
शिकार मर्ज़ का
''बिमल ''कैसे जियेगा
फिर क्या होगा ?
******
No comments:
Post a Comment