जैसे पंछी किसी गगन में ,
कभी उड़ते हैं , कभी गाते हैं ,
जैसे फूल किसी गुलशन में ,
एक साथ मुस्कराते हैं ,
आओ जमाना ढूढ़ें ऐसा ,
जहाँ हम सब साथी बन जाएं
फूलों की तरह मुस्कराएँ
पंछिओं की तरह गुनगुनाएं
inspirational...:)
ReplyDelete