कहीं दमा तो कहीं तपेदिक ,
किसी को आता है बुखार,
चारों ओर फैला प्रदूषण ,
इसने किया सब को बीमार।
मोटर कार कहीं फैक्टरी
की चिमनी से निकले धुँआ
कार्बनडाइऑक्साइड हर तरफ
ऑक्सीजन का हुआ खात्मा।
वृक्ष कहां जो ताजी हवा को
उगलें ,खाए गन्दी हवा
मानव इसका उतरदायी
वृक्ष काट खुद हुआ तबाह।
अभी समय खुद को बचालो
वातावरण की करो सफाई
कम से कम इक पेड़ लगाओ
बात ''बिमल ''जो समझ में आई।
* * *
किसी को आता है बुखार,
चारों ओर फैला प्रदूषण ,
इसने किया सब को बीमार।
मोटर कार कहीं फैक्टरी
की चिमनी से निकले धुँआ
कार्बनडाइऑक्साइड हर तरफ
ऑक्सीजन का हुआ खात्मा।
वृक्ष कहां जो ताजी हवा को
उगलें ,खाए गन्दी हवा
मानव इसका उतरदायी
वृक्ष काट खुद हुआ तबाह।
अभी समय खुद को बचालो
वातावरण की करो सफाई
कम से कम इक पेड़ लगाओ
बात ''बिमल ''जो समझ में आई।
* * *
No comments:
Post a Comment