Wednesday 1 October 2014

मेरा भारत स्वच्छ बनेगा

मेरा भारत स्वच्छ बनेगा ,मिलकर कदमउठाएं ,दूर दूर तक कचरा न हो       गंदगी न फैलाएं

पोलिथिन ने इतना सताया वातावरण है दूषित ,यहां वहां गंदगी फैली है ,धरती हुई है मूर्छित
सहनशीलता इस धरती की और न आजमाएं
मेरा भारत स्वच्छ बनेगा मिलकर कदमउठाएं

जल स्वच्छ हो, हवा स्वच्छ हो ,स्वच्छ जहां ये सारा ,प्रकृति का  देंगे बनेगी तब ये सहारा
आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण से बचाएं
मेरा भारत,,,,,
मीठी वाणी बोले हम सब ,भाव भी सुन्दर होंगे
मन की मैल को धो देंगे तो भाग्य  भीउज्जवलहोंगे
पेड़ लगाएं तरह तरह के वातावरण बचाएं
मेरा भारत ,,,,,,,,,
                                          *   बिमला देवी 

No comments:

Post a Comment